‘1 हॉकर नहीं कर सकता 4 जगहों पर कब्जा’, सख्त हुई CM ममता, बताईं समाधान | Sanmarg

‘1 हॉकर नहीं कर सकता 4 जगहों पर कब्जा’, सख्त हुई CM ममता, बताईं समाधान

कोलकाता: महानगर समेत पूरे राज्य में अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर से कार्रवाई नहीं होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेरीवालों से फुटपाथ खाली कराने के लिए एक महीने की समयसीमा तय की है। मंगलवार को CMO ने विधानसभा भवन में सरकारी जमीन की जब्ती और फुटपाथों पर कब्जे को लेकर कड़ा संदेश दिया। आज गुरुवार को नवान्न सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश दिया कि एक आदमी फुटपाथ पर चार-चार जगहों पर स्टॉल नहीं लगा सकता। ऐसे में एक व्यक्ति हॉकर नेताओं को पैसे देकर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर लेता है ऐसा अब नहीं चलेगा।

ममता ने याद दिलाया कि न केवल कोलकाता बल्कि पूरे राज्य में फेरीवालों के मामले में भी यही नीति अपनाई जानी चाहिए। सीएम ने कहा कि सभी जिलों को एक नीति का पालन करना होगा। स्थानीय फेरीवालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है। ऐसे में इन्हें एक महीना का समय दिया जाता है। हम तोड़ने नहीं जायेंगे। स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करें।

‘एक हॉकर चार जगहों पर नहीं लगा सकता स्टॉल’

अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पर आम लोगों की परेशानी को देखते हुए सीएम ममता ने चिंता जताई। उन्होंने कहा, ”गरियाहाट में चलने के लिए कोई जगह नहीं है। मैंने गरियाहाट में चुनावों के दौरान पैदल मार्च करते हुए यह देखा था। इसके अलावा ममता ने कहा कि एक आदमी चार जगहों पर अपनी स्टॉल लगाता है। इसके लिए हॉकर नेताओं को पैसे देता है और अपने हिसाब से चार-चार जगहों पर अतिक्रमण करता है। ऐसा अब नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: आज गुरुवार को भी बंगाल के कई जिलों में हुई अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई, जानिए कहां-कहां हुआ एक्शन

हॉकर नेताओं को सीएम की चेतावनी

सीएम ने हॉकर नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि हॉकर नेता गरीब हॉकरों से पैसे नहीं लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक फेरीवाले को वेंडिंग लाइसेंस लेना होगा। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उनसे हाथ जोड़कर कहूंगी कि मैं आपके लिए और कुछ नहीं कर सकती। इसके अलावा सड़क निर्माण कार्यों को लेकर भी ममता ने सवाल उठाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सफेद पत्थर से सड़क का काम नहीं होगा। सफेद पत्थर के कारण सड़कें खराब होती है। काला पत्थर कंक्रीट में काम आता है। स्थानीय माफियाओं का इसपर कब्जा है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे बदनामी कर रहे हैं। वह बाएं हाथ से पैसा ले रहे हैं और दाएं हाथ से बीजेपी को दे रहे हैं। मेरी पार्टी को पैसा नहीं चाहिए। जरूरत पड़ी तो लोगों से भीख मांग लूंगी। मैं सरकारी पैसे से कुछ नहीं करूंगी।

Visited 7,728 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
9
2

5 thoughts on “‘1 हॉकर नहीं कर सकता 4 जगहों पर कब्जा’, सख्त हुई CM ममता, बताईं समाधान

  1. 1

    Plz clear road from Zakaria street opposite of nakhuda masjid which is heritage now.
    Abd also colootola street where local people face kits of problems while walking and driving.clear all illegal hawker

  2. 0

    This action would have been taken earlier. Thanks to think about people of kolkata. Politeness will not work, Some strict action is required to be taken, no matter how people will react. At later stage lots of appreciation will come from all across.Donot allow any party to make it political issue. I am sure that in future fruitful results will come.

    1. 0

      This is temporary just show bazi TMC dont have guts to make it meaningful they are doing this to show fool public and later eat bribe from hawkers and let them restore and later she will only say that i couldn’t and whatelse can i do. No one will question also

  3. 1

    Thank you CM didi , you should take this decision earlier but now you took it thank you . Please clear Chandi Chok Market near Esplanade as well

  4. 0

    It is a show bazi all TMC gunda gets money from them and this is the main income of TMC cader so how can Mamta stop it ,secondly after coming in power of TMC no industry has been installed or open how the people will earn ,but foot path and road should not be occupied which is the main
    culprit of jam so tax payer are suffering and no tax payer are heroes .

Leave a Reply

ऊपर