शेक्सपियर सरणी में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते एक गिरफ्तार | Sanmarg

शेक्सपियर सरणी में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते एक गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आईपीएल शुरू होते ही महानगर में क्रिकेट सट्टेबाजी का गोरखधंधा एक बार फिर पूरे शबाब पर है। इस बार शेक्सपियर सरणी थाने की पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना शेक्सपियर सरणी थानांतर्गत होचि मिन्ह सरणी इलाके की है। अभियुक्त का नाम अभिषेक जायसवाल है। पुलिस ने उसे रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 12 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम शेक्स‌पियर सरणी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि होचि मिन्ह सरणी इलाके में 4 युवक बैठकर ऑनलाइन सट्टेबाजी का गोरखधंधा चला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर अभिषेक जायसवाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके तीन साथी घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Visited 124 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर