
दक्षिण 24 परगना : चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रात के अंधेरे में एक नर्स से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सोमनाथ पांडा है। नर्स का पति काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहता है। यह घटना नरेंद्रपुर थानांतर्गत गरिया स्टेशन के पास कयलापट्टी बस स्टैंड के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार नर्स किसी काम से रात के 9.30 बजे घर से निकली। इस बीच एक परिचित चाय की दुकान में रात के 10 बजे अपने पति को चाय मालिक की मदद से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने के लिए गयी। इस बीच चाय दुकानदार ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर नर्स को पिला दिया। इसके बाद नर्स के अचेत होने पर चाय दुकानदार ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की और किसी इस बारे में जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद नर्स की नींद खुली तो उसने खुद को निर्वस्त्र हालत में पाया। इसके बाद नर्स ने घटना को लेकर नरेंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया। पुलिस घटनास्थल से दोनों के मोबाइल फोन सहित कई अहम दस्तावेज बरामद किये हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।