राज्य में हिंसा की कोई घटना नहीं घटी : डीजीपी मनोज मालवीय
कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण स्थिति है। यहां पर हिंसा की कोई घटना नहीं घटी। दो या तीन छोटी घटनाएं घटी है जिनपर तुरंत कारवाई की गई। यह कहना है राज्य के डीजीपी मनोज मालवीय का। मंगलवार को भवानी भवन में बिहार और झारखंड के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव के दिन दोनों राज्य से सटी बंगाल की सीमा पर नाका चेकिंग चलाने की बात कही। डीजीपी ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस तत्पर है। इस मौके पर बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी और झारखंड के डीजीपी अजय सिंह मौजूद थे।
Visited 101 times, 1 visit(s) today