बस व डंपर की टक्कर में 30 यात्री घायल | Sanmarg

बस व डंपर की टक्कर में 30 यात्री घायल

नदिया के कृष्णनगर के तारामां मोड़ एनएच-12 पर बस और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस भयावह दुर्घटना में बस यात्रियों सहित लगभग 30 लोग घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब वह बस कृष्णानगर से बाबला की ओर जा रही थी

Visited 7 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर