पोयला वैशाख तक इसे तैयार करने का निर्देश दिया था मुख्यमंत्री ने
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में नया ऑडिटोरियम ‘धन धान्य’ का काम लगभग पूरा हो गया है। यह ऑडिटोरियम तैयार है। सब कुछ ठीक रहा तो 13 अप्रैल को सीएम इसका उद्घाटन कर सकती हैं। अलीपुर में ‘उत्तीर्ण’ के निकट ही तैयार यह ऑडिटोरियम अन्य ऑडिटोरियम से बेहद ही अलग है। शंख के आकार में तैयार यह बेहद आकर्षक है। सीएम ममता बनर्जी हाल में अलीपुर में बने मल्टी लेवल कार पार्किंग के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान यह कहा था कि पोयला वैशाल से पहले धन धान्य का काम पूरा हो जाये। उन्होंने कहा था धनधान्य ऑडिटोरिम को शंख का आकार देने के बारे में उन्होंने ही साेचा। काम पूरा हो गया है, केवल वहां दो गेट तैयार होंगे।उसके बाद से ही इस टार्गेट के साथ काम में तेजी लायी गयी। सूत्रों की माने तो बंगला नववर्ष से पहले इसका उद्घाटन हो सकता है। बता दें कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है यह धन धान्य ऑडिटोरियम।
एक नजर इसकी खासियत पर
- यहां 300 लोगों के बैठने के लिए एक ‘स्ट्रीट थियेटर’ भी है।
- पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस ऑडिटोरियम को तैयार किया है
- इसे तैयार में करीब 450 करोड़ रु. खर्च आये हैं
- इसमें तीन एक से बढ़कर एक ऑडिटोरियम हैं
- एक ऑडिटोरिम में 2000 तथा एक में 600 लोगों की बैठने की क्षमता है
- थिएटर 510 फीट लंबा और 210 फीट चौड़ा है।
- शंख के आकार में बनाया गया है
- करीब 6,500 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है