राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बंगाल सरकार से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

शेयर करे

टीम भी भेजेगा आयोग
कोलकाता : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार को चोपड़ा मामले पर एक सप्ताह का समय देते हुए रिपोर्ट मांगी है। आयोग की ओर से मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जांच के लिए अपनी टीम भेजने का भी फैसला किया है। उत्तर दिनाजपुर के इस स्थान पर कथित तौर पर एक राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के एक समूह द्वारा एक जोड़े की सार्वजनिक रूप से पिटाई की खबर का स्वतः संज्ञान लिया है। मामले पर गौर करने से पता चलता है कि राज्य के अधिकारियों ने न तो अतीत में हुई ऐसी घटनाओं से कोई सबक सीखा है और न ही एनएचआरसी द्वारा उठाई गई चिंताओं पर कोई ध्यान दिया है। आयोग ने पाया है कि अगर समाचार रिपोर्ट की सामग्री सही है, तो दंपत्ति के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। तदनुसार, आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें मामले में पुलिस जांच की स्थिति, पीड़ितों की स्वास्थ्य स्थिति और उन्हें प्रदान किए गए चिकित्सा उपचार (यदि कोई हो) की जानकारी शामिल होनी चाहिए। आयोग यह भी जानना चाहेगा कि राजनीतिक रूप से संरक्षित गुंडों द्वारा नागरिकों के मानवाधिकारों के उल्लंघन की ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं। आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने महानिदेशक (जांच) को तत्काल एक टीम गठित करने और उसे घटनास्थल पर भेजने को कहा है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नीचे के रैंक के अधिकारी द्वारा नहीं किया जाएगा, ताकि मामले में मौके पर जाकर तथ्यान्वेषण जांच की जा सके और जल्द से जल्द आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।

Visited 28 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार(03 जुलाई) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई
ऊपर