राजस्थान में तैनात नदिया के सैनिक की रहस्यमयी मौत

बेटे की मौत से टूटा परिवार, चीख-पुकार से गूंज उठा घर
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

नदिया : नदिया जिले के शांतिपुर निवासी भारतीय सेना के जवान अमित हलधर की रहस्यमयी मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसर गया है। कुछ ही दिनों पहले कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में नदिया के ही तेहट निवासी जवान झंटू अली शेख की शहादत ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था। उस सदमे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब एक और सैनिक की दुखद मृत्यु की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, हरिपुर ग्राम पंचायत के रहने वाले अमित हलधर राजस्थान में सेना की ड्यूटी पर तैनात थे। बताया गया है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते गुरुवार को परिवार को उनकी मृत्यु की सूचना दी गई। शव राजस्थान से उनके घर लाया जा रहा है। घटना सामने आने के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार इस मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि अमित ने कुछ ही दिन पहले घर पर फोन किया था और बातचीत के दौरान वह पूरी तरह सामान्य और खुश नजर आ रहे थे। परिवार का सवाल है कि अगर वह मानसिक रूप से परेशान नहीं थे, तो उन्होंने आत्महत्या क्यों की? परिजनों का संदेह है कि यह महज आत्महत्या नहीं बल्कि एक गहरी साजिश हो सकती है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मालूम हो कि अमित हलधर भारतीय सेना में 12 साल पहले शामिल हुए थे। उन्होंने कृष्णानगर में अपना प्रशिक्षण पूरा किया था और इसके बाद कश्मीर फिर राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात रहे। देशसेवा का सपना देखने वाले अमित ने अपने करियर में कई चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में काम किया था। वह विवाहित थे और उनकी एक बेटी भी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in