‘बंगाल में 10 साल बाद होगा मुस्लिम शासन’, BJP सांसद ने लोकसभा क्यों कहा ऐसा ? | Sanmarg

‘बंगाल में 10 साल बाद होगा मुस्लिम शासन’, BJP सांसद ने लोकसभा क्यों कहा ऐसा ?

नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खां ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सरकार में पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा के अलावा कोई चुनाव नहीं होता है। राज्य सरकार राज्यपाल से लेकर कोर्ट तक की नहीं सुनती है। अगर चुनाव आयोग और सुरक्षा बल नहीं होते तो पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं होता।

‘200 से ज्यादा BJP कार्यकर्ता मारे गए’

सौमित्र खां ने आगे कहा कि बंगाल में अब तक 200 से ज्यादा BJP कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। सौमित्र खां ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस विधायक (हमीदुल रहमान) ने कहा कि ये मुस्लिम देश है और किसी महिला को सड़क पर पीटा जा सकता है। मुस्लिम राष्ट्र की बात करने और सरेआम महिला को तालिबानी सजा देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई कर दी। यह घटना चोपड़ा ब्लाक में घटित हुई। टीएमसी पर चौतरफा हमला बोलते हुए सौमित्र खां ने चेतावनी दे डाली कि अगर पश्चिम बंगाल को सही दिशा नहीं दिखायी गयी तो यह बांग्लादेश का हिस्सा बन जायेगा।

लोकसभा में बैठे तृणमूल के सांसदों की ओर इशारा करते हुए सौमित्र खां ने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण पश्चिम बंगाल में इतना ज्यादा हो रहा है कि 10 वर्षों के बाद आप लोग यहां खड़े नहीं हो पायेंगे। भाजपा सांसद ने कहा,‘वहां पर मुस्लिम राष्ट्र का शासन चालू हो गया। सबसे बड़ी दिक्कत की बात यही है।’ सौमित्र खां ने दावा किया कि वोटों की गिनती के दौरान अधिकारियाें ने भाजपा के पोलिंग एजेंटों को केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया। कुछ वर्षों के बाद बंगाल से हिन्दू गायब हो जायेंगे और 10 वर्षों बाद बंगाल में मुस्लिम शासन होगा।

रिपोर्ट- अंजलि भाटिया

Visited 561 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर