कूचबिहार : कूचबिहार जिले के माथाभांगा महकमा जोर पटकी हासनेर घाट पर गुरुवार को धरला नदी में ‘मोती’ ढूंढने के दौरान डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकाें में 11 वर्षीय आकाश अधिकारी,14 वर्षीय सुष्मिता अधिकारी हैं भाई-बहन हैं जबकि मृत 12 वर्षीय अंकुश बर्मन मामा का लड़का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आकाश अधिकारी, सुष्मिता अधिकारी अपने मामा अनुकूल बर्मन के घर पर घूमने आए थे। गुरुवार को वह अपने मामा के बेटे अंकुश बर्मन के साथ धरला नदी में कस्तूरी ढूंढने के लिए गये थे। कस्तूूरी ढूंढने के दौरान पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में तीनों डूब गए। वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत उन्हें नदी से निकाल कर माथाभांगा महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर माथाभांगा थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्र के अनुसार मृतक आकाश अधिकारी और सुष्मिता अधिकारी दोनों भाई बहन हासनेर घाट इलाके में अपने मामा अनुकूल बर्मन के घर पर घूमने आए थे। वहीं गुरुवार को अचानक वह अपने मामा के लड़के के साथ नदी में गये थे। स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान परेश चंद्र बर्मन ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची। यह काफी दुख दायक घटना है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। पूरा परिवार इस हादसे के बाद पूरी तरह से टूट चुका है।
‘मोती’ तो नहीं मिला मगर तीन भाई-बहनों की हो गयी मौत
Visited 11 times, 11 visit(s) today