4 महीने में 1 लाख से ज्यादा AC की हुई बिक्री

4 महीने में 1 लाख से ज्यादा AC की हुई बिक्री
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ग्रेट ईस्टर्न ट्रेडिंग कंपनी ने इस साल केवल 4 महीने में ही 1 लाख से अधिक एसी की बिक्री की है। गत वर्ष जनवरी से जून महीने के दौरान इतनी एसी की बिक्री की गयी थी। हालांकि इस साल भीषण गर्मी के कारण 4 महीने में ही यह रिकॉर्ड टूट गया। ऐसे में इसका जश्न मनाने के लिये मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी के डायरेक्टर महेंद्र कुमार बैद ने का कि अब ग्रेट ईस्टर्न ट्रेडिंग कंपनी के पास 80 आउटलेट हैं, लेकिन इस साल 100 से अधिक आउटलेट करने का लक्ष्य है। एमडी महेंद्र बैद और मनीष बैद इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कंपनी ने वर्ष 1959 में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां उचित मूल्य पर हम सामान बेचते हैं और लंबे समय तक ईएमआई के द्वारा रुपये दिये जा सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in