Monsoon Update…तो इस दिन बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में दस्तक देगा मानसून

Published on

देरी से आए मानसून के लिए स्थिति हुई अनुकूल

नयी दिल्ली : मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में शुक्रवार (9 जून) की शाम तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। साथ ही, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव में मानसून अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों की ओर आगे बढ़ेगा। मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून गुरुवार को केरल और आसपास के तमिलनाडु क्षेत्र में आगे बढ़ गया है। अगले 48 घंटों के दौरान कर्नाटक के कुछ और हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

'बिपरजॉय' अरब सागर की ओर बढ़ा

हालांकि एक बहुत ही गंभीर चक्रवात 'बिपरजॉय' पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है और इस चक्रवाती तूफान के अगले 36 घंटे में अधिक तेज होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी यह चक्रवात भारतीय तटों से दूर है। ऐसे में इसका कोई सीधा प्रभाव नहीं है। हालांकि इस चक्रवाती तूफान की वजह से से अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात तट के पास तेज हवा की गति शुरू हो जायेगी। आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार तड़के 5:30 बजे गोवा से लगभग 820 किमी पश्चिम में, मुंबई से 840 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 850 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 1,140 किमी दक्षिण में पहुंचा। आईएमडी ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान हवाओं की रफ्तार धीरे-धीरे और तेज होंगी, जिसके बाद तीन दिन के दौरान इन हवाओं का रुख लगभग उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ जायेगा। एजेंसियां

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in