Monsoon Update : आ ही गया Kolkata में मानसून का Date | Sanmarg

Monsoon Update : आ ही गया Kolkata में मानसून का Date

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रविवार को छुट्टी के दिन सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे।आर्द्रता के कारण लोगों को काफ़ी असहज महसूस हो रहा है।प्री मानसून बारिश भी चालू हो चुकी है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि दक्षिण बंगाल में बारिश प्रवेश करने में 2-3 दिनों का समय लग सकता है।इधर धूप नहीं निकलने से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।आज यानी सोमवार को भारी बारिश की सम्भावना मौसम विभाग की ओर से जतायी गयी है। कई जगहों पर वज्रपात की सम्भावना भी मौसम विभाग की ओर से जतायी गयी है।कल यानी मंगलवार से दक्षिण के ज़िलों में बारिश की सम्भावना है।शाम के समय कोलकाता में बारिश की सम्भावना जतायी गयी है।

Visited 246 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर