SSC घोटाले को लेकर मोदी ने की TMC की कड़ी आलोचना

SSC घोटाले को लेकर मोदी ने की TMC की कड़ी आलोचना
Published on

मालदा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लगभग 26,000 नौकरियां रद्द होने के मामले को लेकर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है। PM आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के युवाओं को पार्टी की कट और कमीशन की संस्कृति के कारण नुकसान उठाना पड़ा है और यह अब घोटालों का पर्याय बन गई है। प्रधानमंत्री ने मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं ने तृणमूल नेताओं को रिश्वत देने के लिए कर्ज लिया था, वे इस स्थिति के कारण बोझ से दबे हैं। तृणमूल घोटाले करती है जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ता है। पार्टी बंगाल के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।शिक्षक भर्ती घोटाले ने लगभग 26,000 परिवारों की आजीविका छीन ली।

बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और उससे सहायता प्राप्त विद्यालयों में, राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया हुई थी। इसके बाद शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों की 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने का सोमवार को आदेश दिया था तथा चयन प्रक्रिया को अमान्य एवं अवैध करार दिया था। प्रधानमंत्री ने आगे कहा तृणमूल शासन में केवल एक ही चीज मौजूद है – हजारों करोड़ रुपये के घोटाले। दोषी तृणमूल है, लेकिन उसके धोखे की कीमत पूरे राज्य को चुकानी पड़ रही है।मोदी ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के बारे में अफवाह फैलाने के लिए कांग्रेस और तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए नागरिकता देने के लिए है, उसे छीनने के लिए नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in