सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सिग्नल और रेलवे लाइन की मरम्मत के काम के कारण आज हावड़ा मंडल में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पूर्व रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड शाखा, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी शाखा, बर्दवान-हावड़ा शाखा और खाना-गुमनी शाखा पर कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। आज हावड़ा से रद्द होने वाली लोकल ट्रेनों के नंबर 36825, 36827, 37315 और 37915 हैं। बर्दवान से 36842 और 36844, बंडेल से 37536 और 37538, नैहाटी से 37535 और 37537, तारकेश्वर से 37326, कटवा से 37924 रद्द रहेंगी। डानकुनी से 32232 और 32234, सियालदह से 32231 और 32233 ट्रेनें रद्द रहेंगी। मालूम हो कि आज के रखरखाव कार्य के लिए कई ट्रेनों के शेड्यूल में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। हावड़ा स्टेशन से ट्रेन संख्या 37328 सुबह 11ः15 बजे के बजाय 11ः30 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12348 रामपुरहाट स्टेशन से शाम 4ः40 की जगह 5ः10 बजे खुलेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।
आज हावड़ा मंडल की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
Visited 92 times, 1 visit(s) today