सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बहूबाजार थानांतर्गत वेस्टन स्ट्रीट में अमानुल्ला नामक व्यक्ति पर चॉपर से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम खालिद उर्फ खालिक हुसैन (24) है। वह जोड़ासांको के गिरि बाबू लेन का रहनेवाला है। पुलिस ने अभियुक्त को पूर्व मिदनापुर के कांथी इलाके से पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह 7.45 बजे गिरि बाबू लेन का रहनेवाला मो. अमानुल्ला उर्फ चुन्नू अपनी बेटी को वेस्टन स्ट्रीट स्थित स्कूल छोड़ने के लिए गया था। आरोप है कि बेटी को स्कूल में छोड़ने के बाद चुन्नू जब स्कूटी से वापस लौट रहा था तभी 4-5 लोगों ने वेस्टन स्ट्रीट में उसका रास्ता रोका। आरोप है कि अभियुक्तों ने पिस्तौल लहराते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान अभियुक्तों ने उस पर चॉपर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में चुन्नू के दोनों पैर और हाथ में चोट आयी है। घटना के समय पीड़ित व्यक्ति ने तीन हमलावरों की शिनाख्त आबिद, माजिद खालिद और लल्लू के रूप में की। इधर, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि एक महीन पहले गिरि बाबू लेन में आबिद और खालिद की पत्नी के साथ गोपी नामक व्यक्ति की पत्नी से झगड़ा हो गया था। उस समय चुन्नू ने गोपी का साथ दिया था। इस घटना के बाद पार्षद के नेतृत्व में बैठक होने वाली थी हालांकि उससे पहले ही आबिद और खालिद का परिवार इलाका छोड़कर बांकड़ा और मटियाब्रुज इलाके में जाकर रहने लगा। इस घटना के बाद से आबिद और चुन्नू के बीच दुश्मनी हो गयी थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने खालिद को गिरफ्तार कर लिया।
बहूबाजार में युवक पर जानलेवा हमला करनेवाला गिरफ्तार
Visited 92 times, 1 visit(s) today