दुबई के उद्योगपतियों को ममता का खुला न्योता, एक बार आइये बंगाल | Sanmarg

दुबई के उद्योगपतियों को ममता का खुला न्योता, एक बार आइये बंगाल

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में जरूर शामिल हों : ममता ने यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री से कहा
2023-24 में बंगाल की जीडीपी हो जाएगी 212 बिलियन डॉलर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्पेन के बाद दुबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निवेशकों से कहा कि यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री के साथ बंगाल में निवेश को लेकर अहम बैठक की। यूएई के प्रतिनिधियों को बीजीबीएस 2023 के लिए आमंत्रित किया गया। यूएई पिछले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में पार्टनर देश था। ममता बनर्जी ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जायौदी से मुलाकात की। इस दौरान पश्चिम बंगाल से संयुक्त अरब अमीरात तक व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गयी।
कुल निर्यात का 12 फीसदी यूएई को जाता है
मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि पश्चिम बंगाल के कुल माल निर्यात का लगभग 12% संयुक्त अरब अमीरात को जाता है। 2022-2023 में पश्चिम बंगाल से यूएई को निर्यात 1.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। उन्होंने मंत्री को यह भी बताया कि बंगाल भारत में शीर्ष और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में बंगाल की जीडीपी 212 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के लिए भी आमंत्रित किया गया जो 21 नवंबर से 22 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अधिकारियों से ममता ने की बैठक
उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री के साथ वे लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अधिकारियों से मिलीं। हमारी व्यवसाय को लेकर खास बातचीत हुई। उन्हें मैंने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए आमंत्रित किया है। मैंने दुबई के प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इस बार मंत्री हमारे राज्य का भी दौरा करें। दुबई को बीजीबीएस के लिए हमारा भागीदार होना चाहिए क्योंकि हमारी संस्कृति और आपकी संस्कृति एक ही है।
35 लाख से ज्यादा लोग यहां यूएई में हैं
भारत से 35 लाख से ज्यादा लोग यहां यूएई में हैं। उन्होंने न केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया है बल्कि संयुक्त अरब अमीरात की प्रगति और समृद्धि का एक अभिन्न अंग बन गए हैं। भारत-यूएई व्यापार और आर्थिक संबंधों में पश्चिम बंगाल की प्रमुख भूमिका है। बंगाल संयुक्त अरब अमीरात में कीमती धातु, आभूषण, लोहा, इस्पात, चाय, रेडीमेड वस्त्र, दूरसंचार उपकरण, पेट्रोलियम उत्पाद, समुद्री उत्पाद आदि का निर्यात करता है। मुझे उम्मीद है कि यह रिश्ता और मजबूत होगा क्योंकि व्यापार हमारे भविष्य की समृद्धि की कुंजी है। दुबई की तरह, पश्चिम बंगाल में एक समृद्ध और जीवंत सांस्कृतिक विरासत, विविध आबादी, धर्म और संस्कृतियां हैं।

Visited 769 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर