कल पटना रवाना होंगी ममता, लालू से करेंगी मुलाकात | Sanmarg

कल पटना रवाना होंगी ममता, लालू से करेंगी मुलाकात

23 को विपक्षी दलों की महाबैठक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक होने जा रही है। इसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल की सीएम तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एक दिन पहले 22 जून को पटना पहुंच रही हैं। सूत्रों की माने तो ममता बनर्जी बैठक से पहले लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अलग-अलग-मुलाकात कर सकती हैं। दोनों ही नेताओं से दीदी के अच्छे संबंध हैं। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी कई मुद्दों पर उन दो नेताओं से अलग अलग चर्चा कर सकती हैं। क्या कोई विशेष रणनीति के तहत ममता बनर्जी पहले पटना पहुंच कर लालू यादव और नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगी, बहरहाल इसे लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। वहीं 23 जून को विपक्षी दलों की अहम बैठक होगी, जिसकी मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविंद केजरीवाल, एनसीपी से शरद पवार समेत कई नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।

Visited 177 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर