राखी पर अमिताभ के घर जायेंगी ममता, आमंत्रित किया था जया ने

राखी पर अमिताभ के घर जायेंगी ममता, आमंत्रित किया था जया ने
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रक्षाबंधन के त्योहार पर अमिताभ बच्चन के घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जायेंगी। इसके लिये जया बच्चन ने उन्हें आमंत्रित किया था। दरअसल, इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिये बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई जा रही हैं और इस दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार भी है। सूत्रों के अनुसार, इस दिन मुंबई में अभिनेता अमिताभ बच्चन को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राखी बांध सकती हैं। मुंबई पहुंचते ही एयरपोर्ट से सीधे सीएम जुहू स्थित अमिताभ बच्चन के निवास स्थान 'जलसा' में जा सकती हैं। यहां उल्लेखनीय है कि पिछली बार फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन बतौर मुख्य अतिथि आये थे और उनके साथ अभिनेत्री व सपा की सांसद जया बच्चन भी थीं। बताया जा रहा है कि जया के आमंत्रण पर ही सीएम जलसा में जायेंगी।
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक पूर्व निर्धारित है। 31 अगस्त व 1 सितम्बर को लगातार दो दिनों तक बैठक चलेगी। पहले दिन यानी 31 तारीख को डिनर व बैठक बुलायी गयी है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, यह मान लेना गलत होगा कि ममता का अमिताभ बच्चन के आवास पर जाना महज शिष्टाचार या राखीबंधन होगा। जया बच्चन का राज्यसभा में कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के फिलहाल 108 विधायक हैं। इस संख्या के कारण जया के लिए राज्यसभा में वापसी मुश्किल है। ऐसे में बच्चन परिवार और तृणमूल दोनों ही जया को बंगाल से उम्मीदवार बनाने में रुचि रखते हैं। अप्रैल में बंगाल की चार राज्यसभा सीटों पर भी मतदान होगा। उस चुनाव में जया को तृणमूल से उम्मीदवार बनाने को लेकर भी पार्टी के कुछ सांसदों में दिलचस्पी है। शांतनु सेन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक और सुभाशीष चक्रवर्ती उन तृणमूल सांसदों में शामिल हैं जिनका राज्यसभा में कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। जैसा कि हाल के राज्यसभा चुनावों में देखा गया, तृणमूल ने शांता छेत्री और सुष्मिता देव को दोबारा नामांकित नहीं किया। परिणामस्वरूप, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सभी चार लोगों को अप्रैल में फिर से नामांकित किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in