

'ईमानदारी की प्रतीक हैं ममता बनर्जी'
सन्मार्ग संवाददाता
सूरी – तृणमूल कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राज्य में विपक्षी दलों ने हमलों को तेज कर दिया है। वहीं सीबीआई टीम द्वारा विधायक जीवनकृष्ण साहा के घर की तलाशी जारी है। इसी बीच मंत्री फिरहाद हकीम का बड़ा बयान आया है। मंत्री ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी 'ईमानदारी की प्रतीक' हैं और एक भी व्यक्ति उन पर गलत काम करने का आरोप नहीं लगा सकता। हमें बार-बार भ्रष्ट कहा जाता है, क्या हम भ्रष्ट हैं? जहां आज भी हमारी नेता ममता बनर्जी जीवन जीती हैं। रविवार काे सूरी में आयोजित सभा से उन्होंने कहा कि देश के सभी मुख्यमंत्रियों में बनर्जी के पास सबसे कम संपत्ति है और यह इस बात का उदाहरण है कि एक राज्य के शीर्ष पर होने के बावजूद कोई कैसे सादा जीवन जी सकता है। मंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने कुछ गलत किया है तो यह उसकी कमी है, उसकी जवाबदेही है, ममता बनर्जी की नहीं।' रविवार को बीरभूम जिले के उसी क्षेत्र में जनसभा आयोजित की गई थी, जहां दो दिन पहले भाजपा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली आयोजित की गई थी।
बंगाल में शांति है, भाजपा वाले यूपी देखें
फिरहाद हकीम ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बंगाल में शांति हैं। जो लोग बंगाल आए और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की बात कही, उन्हें उत्तर प्रदेश में झांक कर देखना चाहिए कि वहां इनकाउंटर हो रहा है। अपराधियों को न्यायालय नहीं ले जाया जाता बल्कि उन्हें इनकाउंटर कर मुठभेड़ में मारा जा रहा है।