सीएम ममता राज्य सचिवालय स्थित दफ्तर में 50 दिनों बाद हुईं उपस्थित | Sanmarg

सीएम ममता राज्य सचिवालय स्थित दफ्तर में 50 दिनों बाद हुईं उपस्थित

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब 50 दिनों के बाद मंगलवार(31 अक्टूबर) को हावड़ा जिले के मंदिरतला में नबन्ना के राज्य सचिवालय में अपने दफ्तर में उपस्थित हुईं। कुछ महीने पहले स्पेन और दुबई की अपनी विदेश यात्रा के दौरान चोट लगने और संक्रमण होने के कारण वह घर पर ही थी।

टाटा मामले में सीएम ममता का बयान

सीएम बनर्जी ने मंगलवार को तीन सदस्यीय आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल की मांग पर कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार हुगली जिले के सिंगूर में अपनी नैनो कार परियोजना के बंद होने के मुआवजे के रूप में सितंबर 2016 से उस पर अर्जित 11 प्रतिशत की दर से ब्याज के अलावा 765.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा देगी। वहीं, राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नौ नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की आगामी बैठक के एजेंडे पर भी चर्चा कर सकती हैं।

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर