स्पेन के फुटबॉल स्टेडियम का परिदर्शन किया ममता ने, लक्ष्य रहा फुटबॉल व व्यवसाय

स्पेन के फुटबॉल स्टेडियम का परिदर्शन किया ममता ने, लक्ष्य रहा फुटबॉल व व्यवसाय
Published on

राज्य में भी स्पेन की तरह तैयार होगा विश्व स्तरीय फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर
स्पेन के रियल मैड्रिड स्टेडियम का मुख्यमंत्री ने किया परिदर्शन
साथ में थे बंगाल के स्पोर्ट्स क्लब के अधिकारी, व्यवसायी
यहां के स्टेडियम में दी गयी सुविधाओं के बारे में वहां के अधिकारियों ने सीएम को दी जानकारी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्पेन के मैड्रिड में स्थित सैंटियागो बर्नब्यू स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व कोलकाता से गये ईस्ट बंगाल क्लब, मोहम्मडन क्लब के अधिकारी समेत व्यवसायी वर्ग व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा और बंगाल के स्टेडियम में और क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं, इस बारे में अध्ययन किया। इस दौरान वे राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एच के. द्विवेदी से बातचीत करती नजर आयीं। वहीं उनके साथ स्टेडियम घूमने गये व्यवसायियों ने भी मुख्यमंत्री के साथ पूरा स्टेडियम देखा और फुटबॉल इंडस्ट्री में व्यवसाय के क्या अवसर हो सकते हैं, इस बारे में वहां के अधिकारियों से बातचीत की।
फुटबॉल और व्यवसाय दोनों पर है मुख्यमंत्री की नजर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे स्टेडियम में एक घंटे का समय बिताया। इस दौरान वे लिफ्ट का इस्तेमाल न कर पैदल ही सीढ़ियों पर चढ़ती दिखीं। पूरे स्टेडियम में घूम-घूम कर हर एक चीज के बारे में पता लगाया। स्टेडियम के अलावा रियल मैड्रिड फुटबाल क्लब की ट्रॉफियों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि बंगाल के लोगों को फुटबॉल और क्रिकेट से कितना प्यार है, यह किसी से भी छिपा नहीं है। हम चाहते हैं कि मेस्सी और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी भी बंगाल से सामने आएं। इसके लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। बंगाल में जल्द ली स्पेन की ला लीगा क्लब फुटबॉल अकादमी खोलेगी। इसके लिए कोलकाता पहुंचते ही हम तैयारी शुरू कर देंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in