ममता ने विधायक शंपा धारा की बेटी का नाम ‘ऐशी’ रखा

विधायक ने लगभग तीन घंटे तक विधानसभा के लॉबी में किया इंतजार
Shampa Dhara with her daughter 'Aishi'
Shampa Dhara with her daughter 'Aishi'
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच एक मानवीय और भावनात्मक मिसाल पेश की। बर्दवान जिले के रैना विधानसभा क्षेत्र की तृणमूल कांग्रेस विधायक शंपा धारा की नवजात बेटी का नामकरण स्वयं मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने बच्ची का नाम ‘ऐशी’ रखा, जिसका अर्थ होता है “जो दिव्य शक्ति से परिपूर्ण हो।”

अपनी बेटी का नामकरण करवाने की उनकी दिली इच्छा थी

सोमवार को विधानसभा में संपन्न हुआ यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक नामकरण समारोह नहीं था, बल्कि एक गहरे भावनात्मक जुड़ाव की झलक भी थी। मुख्यमंत्री ममता ने बच्ची को ढेर सारा आशीर्वाद, स्नेह और उपहार प्रदान किए। उन्होंने ऐशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे गोद में लेकर दुलारा भी। इस स्नेह और सम्मान से अभिभूत माँ शंपा धारा की आँखों में खुशी के आँसू छलक पड़े। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से अपनी बेटी का नामकरण करवाने की उनकी दिली इच्छा थी। इसके लिए उन्होंने लगभग तीन घंटे तक विधानसभा के लॉबी में इंतजार किया, लेकिन जब ममता बनर्जी ने प्यार और आत्मीयता के साथ बच्ची का नाम लिया, तो वह पल उनके लिए अविस्मरणीय बन गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस क्षण को बेहद खास बताया और मुख्यमंत्री के इस सरल, संवेदनशील स्वरूप की सराहना की। राजनीति से इतर इस छोटे से मानवीय पहल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ममता बनर्जी लोगों के दिलों से जुड़ना बखूबी जानती हैं। यह नामकरण एक संदेश भी दे गया कि संवेदना, प्रेम और संस्कार सत्ता से ऊपर होते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in