Jadavpur University कांड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा … | Sanmarg

Jadavpur University कांड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा …

स्वप्नदीप के पिता ने कहा, दीदी बेटे पर अत्याचार हुआ है
वहां पुलिस को घुसने नहीं दिया जाता है, सीसीटीवी लगाने नहीं दिया जाता
छात्र अच्छे हैं, लेकिन कुछ एग्मार्क सीपीएम हैं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत को लेकर लेफ्ट पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा, जिन लोगों ने लड़के को ऊपर से फेंका, वे सभी मार्क्सवादी हैं। सोमवार को बेहला में ‘फ्रीडम एट मिड नाइट’ कार्यक्रम के मंच से सीएम ने नदिया के बगुला निवासी छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि स्वप्नदीप के पिता ने उन्हें फोन किया था, उन्होंने कहा कि दीदी मेरा बेटा बहुत रो रोकर फाेन किया। मैंने तय किया था कि कल जाऊंगा। वे सोच नहीं पाये कि अत्याचार करते – करते उसे ऊपर से फेंक देंगे। सीएम ने कहा कि आखिर कौन हैं ये लोग ? ये माक्सवार्दी, इतनी बड़ी – बड़ी बातें करते हैं। अभी भाजपा – कांग्रेस के साथ एकजुट हुए हैं। तृणमूल उनकी एक नम्बर की दुश्मन है। आज जादवपुर आतंकपुर बन गया है। मुझे इसके लिए दुख होता है। आवेग – विवेक कहकर कुछ नहीं है। वहां पुलिस को घुसने नहीं दिया जाता है, सीसीटीवी लगाने नहीं दिया जाता। पूरा आतंकपुर हो गया है। छात्र की मौत पर मैं बहुत ही दुखी हूं। मैं सभी जगह जाती हूँ लेकिन जादवपुर नहीं जाती हूं। वे पढ़ाई में अच्छे हो सकते हैं, लेकिन पढ़ाई में अच्छा होना ही काफी नहीं है। हर कोई बुरा नहीं होता। छात्र अच्छे हैं, लेकिन कुछ एग्मार्क सीपीएम हैं। उनका मानना ​​है कि ग्रामीण बंगाल के नए बच्चों के आते ही उनका उत्पीड़िन उनका अधिकार है। कपड़े उतार देते हैं, उन्हें कोई शर्म नहीं है।

Visited 223 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर