SIR विरोधी रैली में ममता ने भरी हुंकार, मुझे चोट पहुंचा तो देश हिल जायेगा

ममता ने कहा, 'अगर मेरा बंगाल अच्छा होगा, तो देश अच्छा होगा। और अगर हम पर हमला हुआ, तो इसके नतीजे भुगतने होंगे।'
SIR विरोधी रैली में ममता ने भरी हुंकार, मुझे चोट पहुंचा तो देश हिल जायेगा
Published on

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR के खिलाफ विरोध करने के लिए मतुआगढ़ के ठाकुरनगर में हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बनगांव शहर के त्रिकोण पार्क में एक पब्लिक मीटिंग को सम्बोधित किया। ममता बनर्जी ने अपने भाषण के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए SIR को भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत बताया।

‘इलेक्शन कमीशन’ अब एक निष्पक्ष संस्था नहीं रही

ममता बनर्जी ने बोंगांव में एसआईआर विरोधी रैली में कहा कि इलेक्शन कमीशन’ अब एक निष्पक्ष संस्था नहीं रही बल्कि ‘बीजेपी कमीशन’ बन गई है। उन्होंने बीएलओ का जिक्र करते हुए कहा 'SIR पैनिक की वजह से 35-36 लोग मर गए। 10 लोग BLO हॉस्पिटल में भर्ती हैं। रिंकू ने मरने से पहले कृष्णानगर में एक लेटर लिखा था। उसने लिखा था कि मेरी मौत के लिए इलेक्शन कमीशन ज़िम्मेदार है।'

मैं वोट मांगने नहीं आई हूं

उन्होंने कहा 'मैं तुम्हें भरोसा दिलाने आई हूं। मैं वोट मांगने नहीं आई हूं। मैंने फॉर्म नहीं भरा है,लेकिन आप सभी भरें। मुझे भी BLO ने फॉर्म दिया है। क्या भाजपा शासित राज्यों में एसआईआर का आयोजन यह दर्शाता है कि केंद्र स्वीकार करता है कि वहां ‘घुसपैठिये’ मौजूद हैं। एसआईआर के बाद जब मतदाता सूची का मसौदा जारी हो जाएगा तब लोगों को चुनाव आयोग और भाजपा द्वारा पैदा की गई आपदा का एहसास होगा। यदि एसआईआर दो-तीन वर्षों में किया जाए, तो हम इस प्रक्रिया को हरसंभव संसाधन के साथ समर्थन देंगे।'

बिहार भाजपा का मकड़जाल भांप नहीं पाया

ममता बनर्जी ने बिहार चुनाव के परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार चुनाव का नतीजा SIR का परिणाम है, विपक्ष वहां भाजपा की चाल को भांप नहीं सका। अगर भाजपा बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।

घायल बाघ को मत मारो

ममता ने चेतावनी दी, 'आप जानते हैं, एक घायल बाघ एक ज़िंदा बाघ से ज़्यादा खतरनाक होता है। इसलिए उसे मत मारो। अगर तुमने उसे मारा, तो तुम्हें उसके नतीजे भुगतने होंगे।' अगर रोहिंग्या घुसते हैं, तो वे कहां से घुस रहे हैं? SIR मिजोरम, मणिपुर, असम में क्यों नहीं हो रहा है। यह बंगाल में हो रहा है। क्योंकि, बंगाल पर कब्ज़ा करना है। अंग्रेज बंगाल पर कब्ज़ा नहीं कर सके, इसीलिए यह राजधानी थी।' ममता ने कहा, "अगर मेरा बंगाल अच्छा होगा, तो देश अच्छा होगा। और अगर हम पर हमला हुआ, तो इसके नतीजे भुगतने होंगे।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in