Covid in Bengal : सीएम ममता ने की बड़ी घोषणा | Sanmarg

Covid in Bengal : सीएम ममता ने की बड़ी घोषणा

Fallback Image

बंगाल ने हटाए कोविड नियम, सीएम ने किया ऐलान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल से कोविड के नियमों को हटा लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को धनधान्य ऑडिटोरियम से कहा कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनना होगा। पश्चिम बंगाल में अब कोविड नियम नहीं हैं। टेलीविजन समारोह से सीएम ने कहा कि कोविड नियम आज से वापस ले लिए गये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के समय लोगों ने काफी कष्टों का सामना किया है। लोग घरबंदी थे। उस समय लोगों के पास कोई साधन नहीं था। वे सीरियल देखते। आज से कोविड नियमों को हटा लिया गया। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने कोविड के नये स्ट्रेन पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। हालांकि, उसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोई कड़ा संदेश नहीं दिया है। राज्य सरकार ने इसके तुरंत बाद संपूर्ण कोविड नियम वापस ले लिया।

Visited 12,538 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर