पहलवानों से ‘मारपीट’ के विरोध में सड़क पर उतरीं Mamata Banerjee

पहलवानों से ‘मारपीट’ के विरोध में सड़क पर उतरीं Mamata Banerjee
Published on
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ कथित मारपीट के विरोध में बुधवार को यहां रैली की। बनर्जी ने अपने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी जिस पर ''हम न्याय चाहते हैं'' लिखा था। रैली शहर के दक्षिणी हिस्से में हाजरा रोड से शुरू होकर रवींद्र सदन तक गई। उन्होंने कहा कि पहलवानों को बुरी तरह पीटा गया और इससे विश्व स्तर पर देश की छवि धूमिल हुई है। मैं उनके साथ हूं। मैंने उनसे कहा है कि वे अपना आंदोलन जारी रखें। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in