कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी एग्जिट पोल मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। एग्जिट पोल को लेकर अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। उन्होंने सर्वे को ‘फर्जी’ करार दिया। ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत रहने की सलाह दी। एक इंटरव्यू में तृणमूल सुप्रीमो ने कहा ‘हमारे राज्य के बारे में एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है, उस पर मैं विश्वास नहीं करती। यह बिल्कुल फर्जी है।
शनिवार को आखिरी दौर की वोटिंग के बाद कई एग्जिट पोल सर्वे में बंगाल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है। ममता ने उन सारे सर्वे फर्जी बता दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया कैसे कह रहा है, किस सीट पर कौन जीतेगा, कितने पैसे में? मैं इस मीडिया के सर्वे को स्वीकार नहीं करती। सीएम ने TMC कार्यकर्ताओं से कहा कि मजबूती के साथ रहें और काउंटिंग के दिन सतर्क रहे। ममता ने आगे कहा कि मीडिया ने जो दिखाया है, उससे दोगुनी सीटें TMC जीतेगी।
हमारे पास भी एक आंकड़ा है- ममता बनर्जी
वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ दल की संभावित सीटों की संख्या के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं किसी संख्या पर नहीं जाऊंगी, लेकिन मैं आपको एक बात बता सकती हूं, जिस तरह से हमने जमीनी स्तर पर काम किया, लोगों से बातचीत की मैंने कभी नहीं सोचा है कि लोग हमें वोट नहीं देंगे। ममता ने आगे कहा, ‘मैं पहले नतीजे देखूंगी। मैं रिजल्ट देखने के बाद हिसाब लगाऊंगी। हमारे पास भी एक आंकड़ा है। हम ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय दलों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस बीच मैं उन लोगों को बता दूं जो इस बार मोदी जी को जिता रहे हैं वह इतनी आसानी से पास नहीं हो पाएंगे। यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी, इसमें संदेह है।
यह भी पढ़ें: Nadia Violence: बंगाल में चुनावी बाद हिंसा शुरू, नदिया में BJP कार्यकर्ता की हत्या
इसके बाद ममता ने मीडिया पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर मीडिया पर निशाना साधा और कहा कि मैनें इतनी बेशर्म मीडिया कभी नहीं देखी। वे यहां तक कह रहे हैं कि विपक्ष के लोग इस सीट पर हार रहे हैं, उस सीट पर हार रहे हैं। क्या इसका मतलब यह है कि उन्होंने बीजेपी से पैसा लिया है? रिजल्ट से पहले कैसे पता चलेगा कि किस सीट पर कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है।’