पहलगाम हमले पर गरजे पूर्व मेजर ऋत्विक पाल

कहा- पाताल में भी छिपे आतंकी नहीं बचेंगे
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

हुगली : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हुगली जिले के कोन्नगर निवासी और भारतीय सेना के पूर्व मेजर ऋत्विक पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस हमले को उन्होंने "घृणित और कायराना" करार देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान यह सोचता है कि वह कश्मीर को नर्क बना देगा तो भारतीय सेना उसे उसी की भाषा में करारा जवाब देगी। मेजर पाल ने कहा कि आतंकी चाहे पाताल में भी छिपे हों, भारतीय सेना उन्हें ढूंढ़ निकालकर मारेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हमले में मारे गए लोग आम पर्यटक थे, जिनका धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया गया। यह एक अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है। उन्होंने यह भी कहा कि घाटी में तैनात अधिकारी स्पेशल फोर्स से हैं और जैसे ही आदेश मिलेगा, वे आतंकियों पर कहर बनकर टूट पड़ेंगे। जब तक आतंकियों की लाशें नहीं गिरेंगी और उनकी चीखें उनके सरगनाओं तक नहीं पहुंचेंगी, वे सबक नहीं सीखेंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कड़ी कार्रवाई करे और देश इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने बताया कि पहलगाम की ‘बेताब वैली’ सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जबकि ‘वैसरन वैली’ को युवा पर्यटक पसंद करते हैं इसलिए वहां सामान्यतः इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था होती है। आतंकी संगठनों को यह अच्छी तरह पता है कि वे भारतीय सेना का सामना नहीं कर सकते इसलिए वे आम, निहत्थे पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in