Lok Sabha Election 2024 : संजय मुखर्जी बने बंगाल के नये डीजीपी

Lok Sabha Election 2024 : संजय मुखर्जी बने बंगाल के नये डीजीपी
Published on

कोलकाता : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को विवेक सहाय को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया था। यह नियुक्ति आयोग द्वारा राजीव कुमार को डीजीपी पद से हटाने के कुछ घंटों के भीतर की गई। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) के पद पर तैनात थे। कुमार को पिछले साल दिसंबर में राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। लंबे समय से मुख्यमंत्री ममता बन​र्जी की सुरक्षा के प्रधान सलाहकार की जिम्मेदारी विवेक सहाय संभाल चुके हैं।
इसी बीच अब खबर आ रही है कि 24 घंटे के अंदर डीजीपी एक बार फिर बदले गये। संजय मुखर्जी को मंगलवार को राज्य पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया। चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को पत्र लिखा। उस पर सचिव राकेश कुमार के हस्ताक्षर हैं। पत्र में बताया गया कि आयोग ने संजय को राज्य पुलिस का महानिदेशक नियुक्त करने की अनुमति दे दी है। शाम 5 बजे तक राज्य को बता देना होगा कि संजय को डीजी का प्रभार दे दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in