हावड़ा स्टेशन के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन | Sanmarg

हावड़ा स्टेशन के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से रोक दी गई। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बगनान-हावड़ा लोकल का पांचवां डिब्बा सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर टिकियापारा और हावड़ा स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया, यह घटना तब हुई जब ट्रेन पटरी बदल रही थी। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। उन्होंने कहा कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि हावड़ा जाने वाली ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी। रेलवे अधिकारी और इंजीनियर पटरियों की मरम्मत और ट्रेन सेवाएं बहाल करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर