सीबीआई को कुंतल की दो टूक – अभिषेक को निजी तौर पर नहीं जानता

सीबीआई को कुंतल की दो टूक – अभिषेक को निजी तौर पर नहीं जानता
Published on

वह पत्र सिर्फ मेरे दिल का दर्द बयां करने के लिए था
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में सीबीआई द्वारा जेल में हुई पूछताछ में कुंतल ने कई खुलासे किये हैं। इस बारे में सीबीआई अधिकारियों से उन्होंने कहा है कि मैं अभिषेक को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, मैं जब परेेशान था तब यह चिट्ठी लिखी थी। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उन पर जांचकर्ताओं के खिलाफ पत्र लिखने का दबाव था, कुंतल ने कहा कि उन्होंने किसी दबाव में पत्र नहीं लिखा है। यह पत्र सिर्फ मेरे दिल का दर्द बयां करने के लिए है। एसएससी मामले में उन्हें ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
इसके बाद सीबीआई की टीम ने उनसे जेल में जाकर उनसे पूछताछ की थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि उन पर अभिषेक का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में कोर्ट को एक पत्र भी दिया था। उस घटना के बाद जस्टिस गंगोपाध्याय ने निर्देश दिया था कि जरूरत पड़ने पर ईडी-सीबीआई अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर सकती है। इसके बाद सीबीआई की टीम ने अभिषेक को नोटिस भेजकर शनिवार को तलब किया था और उनसे साढ़े 9 घंटे पूछताछ की गयी थी।
इसके बाद उनसे मिली जानकारी को केन्द्र कर सीबीआई अधिकारियों ने पिछले बुधवार को कुंतल घोष से उस पत्र के बारे में पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, इस पूछताछ में कुंतल ने दावा किया कि वह अभिषेक बनर्जी को निजी तौर पर नहीं जानते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in