कुंतल घोष की कोर्ट में पेशी, कहा : झूठ बोल रही है ईडी | Sanmarg

कुंतल घोष की कोर्ट में पेशी, कहा : झूठ बोल रही है ईडी

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व युवा नेता कुंतल घोष को शुक्रवार (Friday) एक बार फिर अलीपुर की विशेष CBI कोर्ट में पेश किया गया। यहां मीडिया (Media) कर्मियों से उन्होंने बात की।उनसे पूछा गया कि आपने कालीघाट वाले काकू और कई लोगों तक भ्रष्टाचार के रुपये पहुंचाएं। जवाब में उसने कहा कि ईडी अधिकारी झूठे दावे कर रहे हैं। कुंतल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां जांच को बरगलाने की कोशिश कर रही हैं। अगर साहस है तो मैंने जो बयान दिया है वह कोर्ट के सामने लाया जाएं।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर