Kolkata का मौसम Update !

Kolkata का मौसम Update  !
Published on

शाम को अलीपुर, हेस्टिंग्स, भवानीपुर इलाके में रेंगती नजर आयी वाहनें

अलीपुर के विभिन्न सड़कों पर पानी जमने से हुई दिक्कत

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता :  महानगर में हुई बारिश के कारण विभिन्न इलाका जलमग्न हो गया। बारिश के कारण जलम्गन हुए सड़कों के काररण महानगर की सड़कों पर वहानों की रफ्तार धीमी पड़ गयी।

इस दरान गुरुवार की शाम दक्षिण कोलकाता के अलीपुर, भानीपुर, टॉलीगंज, डी.एच रोड जैस इलाके में वाहनें रेंगती हुई नजर आयीं। खासतौर पर ऑफिस से वापस लौटने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम हुई बैरिश के कारण अलीपुर के बर्दवान रोड, बेलवेडियर रोड सहित विबिन्न सड़कों पर पानी जम गयी। इस दौरान शाम को आदि गंगा में आए हाइ टाइड के कारण और पानी सड़कों पर जमा हो गया। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पानी में खड़े होकर ट्रैफिक संभालने में काफी दिक्कत हो गयी। सड़कों पर पानी जमने के कारण वाहनों की गति अपने आप धीमी पड़ गयी।

अलीपुर व भवानीपुर इलाके के एक ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी ने बताया कि अमूमन शाम के वक्त उक्त इलाकों में वाहनों की रफ्तार ठीक रहती है। गुरुवार की शाम अचानक हुई भारी बारिश के कारण अधिकतर सड़के जलमग्न हो गयी और इसका असर सड़कों पर वाहनों के परिचालन पर पड़ा। अलीपुर और भवानीपुर के कई बड़ी सड़कें जलमग्न होने से दिक्त आयी। इससे पहले गुरुवार की दोपहर धर्मतल्ला इलाके वामफ्रंट की सभा के मद्देनजर दोपहर के समय हावड़ा ब्रिज, ब्रेबर्न रोड और धर्मतल्ला इलाके में वाहनों की यातायात प्रभावित रही। इस दौरान हावड़ा से धर्मतल्ला जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर में माकपा समर्थकों की रैली के कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक यातायात प्रभावित रही थी । बाद में सबकुछ स्वाभाविक हो गया। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक शहर में बारिश की सम्भावना जतायी गयी है। कोलकाता में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की की है।

कहां कितनी बारिश हुई

इस दिन हुई बारिश से विशेषकर कालीघाट में 87 मिमि, मोमिनपुर में 76 मिमि, बालीगंज में 68 मिमि, चेतला आदि इलाकों में जम कर बारिश हुई। यहां पर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गयी है। गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक तीन घंटे में कोलकाता में 42.7 मिमी बारिश हुई। इस दिन कोलकाता न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था जबकि अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस था जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in