विधाननगर : मंगलवार की दोपहर एक तरफ भारी बारिश हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ आरजी कर कांड को लेकर एबीवीपी समर्थक स्वास्थ्य भवन अभियान के तहत सड़क पर उतर गए। पीड़िता के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पर एबीवीपी समर्थक सड़क पर उतरे थे। स्वास्थ्य भवन से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को उग्र होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया जिससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिटी सेंटर के सामने एकत्रित होकर स्वास्थ्य भवन तक एबीवीपी समर्थकों की रैली निकालने की बात थी। हालांकि उनकी रैली को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के निकट रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों को साफ तौर पर कहा गया कि उन्हें स्वास्थ्य भवन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इसके बाद एबीवीपी समर्थकों ने वहां पुलिस के बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की। एक आंदोलनकारी छात्र ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री खो गयी हैं। राज्य का मान-सम्मान पूरी तरह से धूमिल हो चुका है। इधर, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से आखिरकार लाठीचार्ज किया गया। प्रदर्शनकारियों को पकड़कर घसीटा गया। महिलाओं को भी पुलिस जबरन पकड़ कर ले गयी। प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री के कहने पर यह सब हो रहा है। वे हमें मारना चाहती हैं तो मांरे। हम यहां पर बैठे रहेंगे। एक सप्ताह बीते गये लेकिन जांच नहीं हो रही है। जलमग्न सड़क पर प्रदर्शनकारी दौड़ने लगे।
kolkata violence: एबीवीपी के स्वास्थ्य भवन अभियान में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Visited 70 times, 4 visit(s) today