RG Kar Hospital: अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में 3 अधिकारी निलंबित | Sanmarg

RG Kar Hospital: अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में 3 अधिकारी निलंबित

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने पिछले सप्ताह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में अपने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं। कुछ लोगों ने 15 अगस्त को तड़के आरजी कर अस्पताल में घुसकर आपातकालीन विभाग, नर्सिंग स्टेशन और दवाघर में तोड़फोड़ की थी। आर जी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के प्रदर्शन के बीच तोड़फोड़ की यह घटना हुई थी। एक अधिकारी ने कहा ‘तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो सहायक पुलिस आयुक्त और एक निरीक्षक शामिल है।’ मामले की जांच जारी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिला था। घटना के अगले पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक को वारदात में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर