हावड़ा : लोकसभा चुनाव की मतगणना के खत्म होते ही हावड़ा के कई इलाकों में हिंसा की घटना देखी गयी। इस दौरान तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी। यह घटना श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले डोमजूड़ इलाके की है। यहां पहली घटना में 6-7 लोग घायल हो गये। इस घटना काे लेकर महिलाएं गुस्से में नजर आयीं। दूसरे गुट के तृणमूल समर्थकों ने आरोप लगाया है कि खड़ैल ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष के पति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आरोपों से इनकार करते हुए उर्मीला बारुई ने आरोप लगाया कि उनके लोगों पर हमला किया गया है। पारिवारिक मुद्दों को लेकर दोनों के बीच रंजिश थी। जब उन्हें घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने हमला कर दिया, इसमें कोई राजनीति नहीं है।
लिलुआ थाने की पुलिस जुटी जांच में
लिलुआ थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर हावड़ा के डोमजूड़ थानांतर्गत जोधगिरी इलाके में तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने कथित तौर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ की। घटना रात के अंधेरे में हुई। स्वरूप धारा नामक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे कुछ बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोलकर बम विस्फोट किया। आरोप है कि उन्होंने गाली गलौज की। साथ ही घर पर ईंट-पत्थर फेंके गये। घटना से पूरा परिवार भयभीत हो गया। उन्होंने यह भी शिकायत की कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी। इस घटना में तृणमूल की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद हावड़ा के कई इलाकों में बेधड़क हिंसा, 6-7 लोग बुरी तरह घायल
Visited 167 times, 1 visit(s) today