Kolkata train: ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस कल भी रहेगी रद्द…. | Sanmarg

Kolkata train: ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस कल भी रहेगी रद्द….

कोलकाता: पूर्व रेलवे ने कहा है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के कारण कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को भी रद्द रहेंगी। बांग्लादेश में सोमवार को उस समय अराजकता फैल गई, जब शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया और सैन्य विमान से देश छोड़कर चली गईं। पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रेलवे के एक संदेश का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को फिर से शुरू नहीं होंगी। यह ट्रेन सेवा 19 जुलाई से बंद है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस का परिचालन भी 21 जुलाई से निलंबित है।
Visited 255 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर