नीरज ओलिंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में | Sanmarg

नीरज ओलिंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में

नई दिल्ली : पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में उतरे। उन्होंने अपने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भी 50 किलो के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
आज के मेडल इवेंट
सेलिंग: विमेंस डिंगी रेस की फाइनल रेस होगी। इसमें नेत्रा कुमारन हिस्सा लेंगी।
सेलिंग: मेंस डिंगी रेस की फाइनल रेस होगी। इसमें विष्णु सरवानन हिस्सा लेंगे।

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर