कोलकाता पोस्टेड एनडीआरएफ जवान ने भेजा था दुर्घटना का पहला अलर्ट

कोलकाता पोस्टेड एनडीआरएफ जवान ने भेजा था दुर्घटना का पहला अलर्ट
Published on

फरिश्ता बनकर की लोगों की मदद, छुट्टी पर जा रहा था घर
कोलकाता : ओडिशा में गत शुक्रवार शाम को बहानागा रेलवे स्टेशन के पास घटी भयावह घटना की जानकारी उसी कोरोमंडल एक्स्प्रेस से सफ़र कर रहे नेशलन डिजास्टर ​रेंसपोंस फोर्स (एनडीआरएफ) के एक जवान ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना का पहला अलर्ट भेजा था। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस जवान ने लाइव लोकेशन शेयर किया और इसके बाद लोगों की मदद करनी शुरू की। इस जवान का नाम है वेंकटेश एनके। वेंकटेश हावड़ा से तमिलनाडु जा रहा थे। वे कोच बी-7 सीट नंबर 58 से यात्रा कर रहे थे। ये डिब्बा पटरी से उतर गया लेकिन आगे के ट्रेन के डिब्बों से नहीं टकराया। उन्होंने मीडिया से बात-चीत के दौरान बताया कि वे एनडीआरएफ के सेकेंड बटालियन, कोलकाता में पोस्टेड है। वेंकटेश ने अपने सीनियर इंस्पेक्टर को फ़ोन किया और उन्हें दुर्घटना की जानकारी दी। वाट्सऐप के ज़रिए उन्होंने एनडीआरएफ कंट्रोल रूम को लाइव लोकेशन भेजा और पहली रेस्क्यू टीम इसी के ज़रिए दुर्घटनास्थल पर पहुंची। वेंकटेश ने बताया कि मैंने ज़ोरदार झटका महसूस किया और देखा कि कोच के कुछ लोग नीचे गिर गए हैं। मैंने पहले यात्री को बाहर निकाला और एक दुकान के पास बैठाया। इसके बाद मैं दूसरों की मदद करने के लिए भागा। वेंकटेश ने बताया कि स्थानीय निवासी, एक मेडिकल दुकान वाले रियल हीरोज़ हैं और उन्होंने दुर्घटना का शिकार हुए यात्रियों की हर संभव मदद की। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जवान वेंकटेश कोरोमंडल एक्स्प्रेस से यात्रा कर रहा था और तमिलनाडु स्थित अपने घर जा रहा था। उसने कोलकाता में अपने सीनियर्स को फ़ोन किया। यही फ़ोन कॉल सबसे पहली सूचना थी। इसके बाद एनडीआरएफ ने स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया। वेंकटेश ने बीएसएफ से 2021 में एनडीआरएफ जॉइन किया था। उसने मोबाइल फ़ोन लाइट से यात्रियों की खोज शुरू की और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। घना अंधेरा था और स्थानीय निवासियों ने भी फ़ोन की लाइट, टॉर्च के ज़रिए बचाव कार्य में सहायता की। एनडीआरएफ की पहली रेस्क्यू टीम, ओडिशा राज्य की रेस्क्यू टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में तकरीबन 1 घंटा लगा। इस दौरान वेंकटेश ने मासूम ज़िन्दगियां बचाने का हर संभव प्रयास किया। गत शुक्रवार को दो पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई दुर्घटना में 2300 यात्री सवार थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in