कोलकाता पुलिस से जुड़ेंगे 8 नए थाने, नवान्न में भेजा गया प्रपोजल | Sanmarg

कोलकाता पुलिस से जुड़ेंगे 8 नए थाने, नवान्न में भेजा गया प्रपोजल

केएलसी के 23,काशीपुर के 45 और भांगड़ के 76 मौजा को 9 थानों में बांटा गया
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर की तरफ से केएलसी, काशीपुर और भांगड़ थाना को तोड़कर 8 नए थाने बनाने का प्रस्ताव नवान्न में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार इन तीनों थानों को तोड़कर कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स, हातीशाला, पोलेरहाट, उत्तर काशीपुर, विजयगंज बाजार, नारायणपुर, भांगड़, बोदरा ए‍वं चंदनेश्वर थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। पहले केएलसी थाने में 23, काशीपुर थाना के अंतर्गत 45 और भांगड़ थाना में 76 मौजा थे। वहीं कोलकाता पुलिस की ओर से भेजे गये प्रपोजल में केएलसी में 13, हातिशाला में 19,पोलेरहाट में 10, उत्तर काशीपुर में 15, विजयगंज बाजार में 11, नारायणपुर थाना में 17, भांगड़ में 19, बोदरा में 20 और चंदनेश्वर थाना में 20 मौजा शामिल किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार मौजूदा केएलसी थाना को दो थानों में तोड़ा गया है। प्रपोजल के अनुसार कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में अब दक्षिण ढापा मानपुर, कोचुपुकुर, जट भीम, हतगछिया, हदिया, करलडांगा,भातीपोड़ा, गंगापुर, आदुलगाड़ी,मौसल, तरादाह कपासती, नरानतल्ला और उसपाड़ा मौजा शामिल है। हातिशाला थाना के क्षेत्र में में केएलसी के 10 मौजा और काशीपुर थाना के 9 मौजा शामिल किए गए हैं। इनमें कुलबेरिया, चंदकथालबेड़िया, हात‌िशाला, वारी, बेनोता, पाइकन, चरीश्वर, सुकपुरिया, क्रोलबेरिया, भगवानपुर, अबुआ, दक्षिण खायेरपुर, ताराहइा, पीठापुकुरिया, जीरनगाछी, उत्तर नारीकेलबेरिया, नंगलबेकी और सदुलिया मौजा शामिल है। पोलेहाट थाना के क्षेत्र में स्वास्तयनगाछी, आनंदपुर, उड़ियापाड़ा, उत्तर गाजियापुर, तोना, उत्तर स्वरूपनगर, दक्षिण स्वरूपनगर, श्यामनगर, जयनगर और नाबाजा मौजा शामिल है। उत्तर काशीपुर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में माझेरहाट, उत्तर काशीपुर,चंडीहाट, गारागछिया,सतभईया, नंगला पालपुर, भोगाली, जमीरगाछी, रघुनाथपुर, सोनपुर, रामपुर, निमकुरिया, ढियती, सानपुकुरिया और उत्तर राजापुर मौजा शामिल है। विजयगंज बाजारपुलिस स्टेशन के क्षेत्र में बामुनिया, कछुआ, बनियारा, चीलाताल्ला, बनकछुआ, कांटाडांगा,चलताबेड़िया, जपुर, पानापुकुर और उत्तर कथालिया मौजा शामिल है। नारायणपुर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में खराम्बा, बैरमपुर, बागबाड़ी, दक्षिण गाजीपुर, घुनीमेघी, नारायणपुर, माधवपुर, होगलदारा, तालदीघी, कसियाडांगा, महेशपुकुरिया, काशीनगर, कमरहट्टी, दारी माधवपुर,अमरेश्वर, दारा और पद्मपुकुर मौजा शामिल है। भांगड़ पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में मरीछा, सेरपुर, मालंच, चक बराली, भांगड़ रघुनाथपुर, गोविंदपुर,ढारा, बरजुली, रंगसारा, चंडीपुर,देवीपुर, फुलबाड़ी बामुनिया, घटकपुकुर, कालीकापुर, नलमुड़ी, रानीगाछी, सैइहाटी, सैतगाछी और जगुलगाछी मौजा शामिल है। बोदरा पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में बालीपुर, चक भीका, बजारती, बानगोड़ा, बौसर, घुंघड़ी, शाकसर, इरेंदा, चांदपुर, सौत्र, श्रीरामपुर, खारगाछी, पिताषीमुलिया, गोकुलपुर, कांजदिया,नाउड़ा, नोआपाड़ा, बोदरा दक्षिण नारकेलबेड़िया और शीतुरी मौजा शामिल हैं । चंदनेश्वरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सुंदिया, करुनारहाटी,धर्मतल्ला, दक्षिण काशीपुर, सतबेड़िया, गरनबेड़िया, भंडारकुरा, मथुरापुर, जलालाबाद,काशीनाथपुर, चंदनेश्वर, हरीशपुर,बदी, हरिहरपुर, दुर्गापुर, दक्षिण कथालिया, बीनारात, सोनादलिया, दक्षिण राजापुर और बकरी मौजा शामिल है।

Visited 206 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर