भांगड़ डिविजन के लिए 2500 नए हेलमेट खरीदेगी कोलकाता पुलिस

भांगड़ डिविजन के लिए 2500 नए हेलमेट खरीदेगी कोलकाता पुलिस

Published on

30 लाख रुपये खर्च कर पुलिस खरीदेगी हेलमेट

कोलकाता: लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को ईंट, लाठी व डंडे की चोट से बचाने के लिए कोलकाता पुलिस नए अत्याधुनिक हेलमेट लेकर आ रही है। यह हेलमेट अन्य की तुलना में काफी मजबूत हैं। फिलहाल यह हेलमेट कोलकाता पुलिस की भांगड़ डिविजन के पुलिस कर्मियों को सौंपा जाएगा जाएगा। लालबाजार के सूत्रों ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के दौरान पुलिस पर भी हमला किया जाता है। ज्यादातर पुलिस पर ईंट या पत्थर फेंके जाते हैं। खासतौर पर भांगड़ में पंचायत चुनाव क दौरान और चुनाव नतीजे आने के बाद हुए हिंसा के दौरान कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे। आम तौर पर हर पुलिसकर्मी और अधिकारी को लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के दौरान हेलमेट पहनने को कहा जाता है, लेकिन यह भी देखा गया है कि हेलमेट नहीं पहनने पर पथराव के दौरान पुलिसकर्मी घायल हो जाते हैं। हेलमेट का पतला कवर होने से पुलिस को भी चोटें आई हैं, इसलिए पुलिस के सिर पर चोट न लगे इसके लिए लालबाजार ने दमदार हेलमेट लाने का फैसला लिया है। चूंकि भांगड़ जैसे संवेदनशील इलाके में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की कोलकाता पुलिस की एक बड़ी जिम्मेदारी है। कोलकाता पुलिस का लक्ष्य यह भी सुनिश्चित करना है कि भंडार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे। इस बार, लालबाजार ने भांगड़ डिव‌िजन में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियं के लिए 2500 विशेष हेलमेट खरीदने जा रही है। लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, इस हेलमेट के लिए टेंडर बुलाये गये हैं। कुल लागत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। इस हेलमेट के सामने का हिस्से में फ़ाइबर ग्लास है। गर्दन और कान के चारों ओर ढकने की भी विशेष व्यवस्था है। दौड़ते समय हेलमेट न उतरे इसकी भी व्यवस्था रहेगी।
हेलमेट पर ईंट व डंडे के वार का नहीं होगा असर
प्रत्येक अत्याधुनिक हेलमेट का वजन डेढ़ किलोग्राम होगा। यह भी बताया गया है कि वे ईंटों या डंडों की मार भी झेल सकते है। यह बेहद दमदार नया हेलमेट पुलिसकर्मियों के सिर को किसी भी दुर्घटना से बचाएगा। इन हेलमेट पर किसी प्रकार का कोई खरोंच नहीं आएगा। यह नया हेलमेट भी पॉलिकार्बोनेट से बना है। जिस मटेरियल से हेलमेट बनाया गया है उसकी लैब में जांच की गयी है। हेलमेट का वजन करीब दो किलो होगा, लेकिन इन्हें इस तरह से बनाया जाएगा कि ये बेहद सुरक्षित और आरामदायक हों। हेलमेट के स्ट्रीप को इस तरह बांधा गया है कि चोट लगने पर भी इसपर कोई असर न हो। यदि आवश्यक हो, तो रैफ या पुलिसकर्मी स्वयं आसानी से बकल खोल सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद भांगड़ को कोलकाता पुलिस में शामिल करने की जद्दोजहद शुरू हो गयी है। वहां सुरक्षा कड़ी करने के लिए लालबाजार ने भांगड़ को तोड़कर नौ थाने बनाने का भी फैसला किया है। चूंकि क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जा रहा है, इसलिए पुलिस कर्मियों के लिए 'बॉडी कैमरे' की भी व्यवस्था की गई है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in