Kolkata News : 65 किलोमीटर की गति से आ रहा तूफान ! थोड़ी ही देर में होगी जमकर बारिश ? | Sanmarg

Kolkata News : 65 किलोमीटर की गति से आ रहा तूफान ! थोड़ी ही देर में होगी जमकर बारिश ?

कोलकाता : बंगाल में एक बार फिर जमकर बारिश होने वाली है ! इस साल मानसून बहुत ‘देर’ से आयी। केरल में मानसून तय समय से काफी देर से दाखिल हुआ। उत्तर बंगाल के रास्ते दक्षिण बंगाल में प्रवेश करने में मानसून को स्वाभाविक रूप से देरी हुई। सीजन की शुरुआत से ही उत्तर बंगाल में मॉनसून ने अपना कहर बरपाया है लेकिन, दक्षिण बंगाल में मॉनसून का खास असर देखने को नहीं मिला।
मालूम हो कि सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि झारखंड और बिहार में भी कम बारिश हुई है। पश्चिम बंगाल में वर्षा की कमी 29 प्रतिशत, झारखंड में 36 प्रतिशत और बिहार में 29 प्रतिशत है। इस बीच, मौसम ब्यूरो ने अगस्त में गर्म समुद्री धारा अल नीनो के बारे में पहले ही चेतावनी दे दी है। स्वाभाविक रूप से सवाल उठता है कि क्या मानसून इस कमी को पूरा कर पाएगा?
फिलहाल कोई चक्रवात नहीं
13 अगस्त से बारिश कम हो सकती है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर फिलहाल कोई चक्रवात नहीं है। स्वाभाविक रूप से फिलहाल दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, शनिवार से दक्षिण बंगाल में हल्की बारिश बढ़ सकती है। उत्तर बंगाल के जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 13 अगस्त तक उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है। ऐसी ही स्थिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हो सकती है।
अगले सात दिनों तक कैसी रहेगी स्थिति ?
अगले सात दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत, मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में बारिश होने की संभावना है। बिहार में 13 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच कई पर्यटक इस समय सिक्किम जाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके लिए दुखद खबर है। सिक्किम में 12 और 13 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम भवन के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने के साथ बारिश भी हो सकती है।
अगस्त में वर्षा की संभावना अपेक्षाकृत कम

शनिवार 12 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड में बारिश की संभावना है। 10 से 13 अगस्त के बीच पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर 40 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। भारी बारिश की भी संभावना है। अल नीनो के प्रभाव के कारण अगस्त में वर्षा की संभावना अपेक्षाकृत कम है।

 

Visited 1,129 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर