Kolkata News … तो इसलिए महानगर में जाती है राहगिरों की जान | Sanmarg

Kolkata News … तो इसलिए महानगर में जाती है राहगिरों की जान

बसों में ज्यादा यात्री उठाने की होड़ में जा रही है राहग‌िरों की जान
महानगर के बस ड्राइवरों को पुलिस ने पढ़ायी सेफ ड्राइविंग की पाठ
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : किसी यात्री को न उठाने पर 10 रुपये का नुकसान होगा, लेकिन यदि आप किसी यात्री को लेने की होड़ में शामिल होते हैं, तो 10 रुपये के लिए एक राहगीर बस के पहिये के नीचे आकर मर सकता है। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वाईएस जगन्नाथराव ने बस ड्राइवरों को कुछ इसी तरह जागरूक किया। पिछले कुछ महीनों के आंकड़े बताते हैं कि बसों द्वारा ज्यादा यात्रियों के लेने की होड़ के कारण कई दुर्घटनाएं घटी है, इनमें कई मामलों में राहगीर घायल हुए हैं या उनकी मौत हुई हैं। इसके अलावा बसें यात्रियों को लेने के लिए जहां-तहां रोक दी जाती है। ऐसे काम से बचने की जरूरत है।

होगा महज 10 रुपये का नुकसान

शनिवार को कोलकाता पुलिस के साउथ ट्रैफिर की ओर से कॉमर्शियल वाहन ड्राइवरों को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इस मौके पर डीसी ट्रैफिक ने कहा‌ कि हाल ही में हुए हादसों में राहगीरों की मौत हुई है। इसलिए मैं बस ड्राइवरों से कह रहा हूं कि जहां बस स्टॉप हो, वे वहां पर ही बस रोकें। एक यात्री कम हुआ तो 10 रुपये का नुकसान होगा, लेकिन कहीं भी बस रुकी तो किसी की जान जा सकती है।

बताये दुर्घटना से बचने के तरीके

डीसी ने इस मामले पर विचार करने का अनुरोध किया। साथ ही डीसी ने हॉर्न बजाने को लेकर भी अनुरोध किया। उन्होंने अनावश्यक हार्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण न करने का अनुरोध किया। कॉन्सर्न फॉर कलकत्ता और रोटरी क्लब ने रोटरी हाउस में साउथ ट्रैफिक गार्ड के साथ संयुक्त रूप से इस कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के अधिकारियों ने उपस्थित वाहन ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। साउथ ट्रैफिक गार्ड ओसी नीलेश चौधरी व अन्य अधिकारियों ने ड्राइवरों को सड़क दुर्घटना का वीडियो दिखाकर दुर्घटना से बचने के तरीके बताये।

जैसे मोबाइल में लगाए जाते हैं स्क्रीन गार्ड वैसे ही …

डीसी ट्रैफिक ने कहा जिस तरह हम अच्छे मोबाइल का इस्तेमाल करते समय स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा के लिए अच्छे हेलमेट का इस्तेमाल करें।’ कई बार देखा गया है कि नियम तोड़कर कुछ नागरिक ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों से उलझ जाते हैं। डीसी ने लोगों से इस तरह की हरकत नहीं करने की अपील की है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन की एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष नारायण जैन और नाइजर गणराज्य के मानद वाणिज्य दूत राजेंद्र खंडेलवाल ने भी संबोधित किया। साउथ ट्रैफिक गार्ड के ओसी नीलेश चौधरी ने जोइता बसु के साथ कार्यक्रम का शानदार संचालन किया। रोटेरियन आलोक झुनझुनवाला ने सभी को धन्यवाद दिया। समीर दत्त, पवन पहाड़िया, अशोक पुरोहित, गोपेश्वर अग्रवाल, डीसी चौधरी, शरत झुनझुनवाला, बीएल दुगड़, रमेश महाजन, अन्नपूर्णा मिश्रा, सोनाली डे, इंदु चतरथ और कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Visited 187 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर