Kolkata News : खेलते-खेलते 2 साल के बच्चे की आंख में कैंची घुसी!

Kolkata News : खेलते-खेलते 2 साल के बच्चे की आंख में कैंची घुसी!
Published on

गहन ऑपरेशन से बचाई गई आंखों की रोशनी
हावड़ा के जगतबल्लभपुर इलाके की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : खेल-खेल में 2 साल के बच्चे की आंख में कैंची घुस गई। दर्द से बच्चा चीखा तो परिजनों के देखते ही होश उड़ गए। परिजन फौरन बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएसकेएम के ट्रॉमा केयर में करीब 2 घंटे की गहन ऑपरेशन के बाद बच्चे के आंख में छुसी कैंची को डॉक्टरों को टीम निकालने में रही। घटना हावड़ा जिले के मुंशीरहाट के नरेंद्रपुर इलाके की है। पिछले सप्ताह की शुक्रवार को शेख आरिफ अली का इकलौता बेटा शेख मिखाइल घर में खेल रहा था। 1 साल 10 महीने का बच्चा कमरे में रखे बिस्तर के पाया को पकड़ कर खड़े होने की कोशिश करता तो कभी फर्स पर बैठे- बैठे चलने की कोशिश करता। कमरे में थोड़ी दूर बैठे रज्जब अली अपने पोते को देख रहे थे। अचानक मिखाइल की चिल्लाने की अवाज सुन कर जब रज्जब अली अपने पोते के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मिखाइल बिस्तर के बगल में एक प्लास्टिक की टोकरी में पड़ा हुआ है। आंख के किनारे से खून निकल रहा है। जैसे ही उन्होंने मिखाइल को गोद में उठाया तो देखा कि एक कैंची बच्चे की बायीं आंख की पुतली के किनारे से अंदर घुस गई है। मिखाइल की मां और उसके दादा बच्चे को लेकर जगतबल्लभपुर अस्पताल पहुंचे। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने कोई जोखिम नहीं उठाते फौरन उसे एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया। एसएसकेएम अस्पातल के न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. शुभाशीष घोष के नेतृत्व में बच्चे की इलाज शुरू की गई। सीटी स्कैन रिपोर्ट के दौरान पाया गया कि कैंची बच्चे की आंख के किनारे से होते हुए ललाट कक्षा में घुस गयी है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे की गहन ऑपरेशन के बाद बच्चे की आंख में घुसी कैची को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान बच्चे की आंख पर कोई असर न पड़े इसका ध्यान रखा गया। बच्चे की आंख की जांच अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ से भी कराई गई है। फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है। आने वाले दिनों में उसकी आंखों की कुछ और जांच की जाएंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in