Kolkata News: कल्याणी विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दिया इस्तीफा | Sanmarg

Kolkata News: कल्याणी विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दिया इस्तीफा

कोलकाता : कल्याणी विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति अमलेंदु भुइयां ने बिना कोई कारण बताए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक भुइयां ने दावा किया कि उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्योंकि राज्य संचालित उच्च शिक्षा संस्थान में कुछ लोग उनके पद पर बने रहने के पक्ष में नहीं हैं। भुइयां को 31 मई, 2023 को राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कल्याणी विश्वविद्यालय का अंतरिम कुलपति नियुक्त किया था। वरिष्ठ प्रोफेसर भुइयां ने छात्र प्रदर्शनकारियों के एक समूह के समक्ष यह घोषणा की, जिन्होंने आरोप लगाया कि 2021 में दूरस्थ शिक्षा में स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्र 2024 में भी पहले सेमेस्टर में नहीं बैठ सके और सोमवार को नादिया जिले के कल्याणी में उनके आधिकारिक आवास के पास प्रदर्शन में बैठ गए। वरिष्ठ शिक्षाविद भुइयां ने मंगलवार को अपने त्यागपत्र में कहा, ‘‘सब चाहते हैं कि मैं कुर्सी पर न रहूं। इसलिए मैंने अपना त्यागपत्र सही जगह भेजा है। अब यह उन पर निर्भर है कि वे त्यागपत्र स्वीकार करते हैं या नहीं। ’’ विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अंतरिम कुलपति ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इस्तीफा देने की मांग की है, लेकिन उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। विश्वविद्यालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वे इस मुद्दे पर राजभवन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

Visited 90 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर