Kolkata News: पति और बेटे के PUBG खेलने से परेशान महिला टीचर ने छोड़ा घर | Sanmarg

Kolkata News: पति और बेटे के PUBG खेलने से परेशान महिला टीचर ने छोड़ा घर

pubg-female_teacher_left_her_house

कोलकाता: कोलकाता में एक महिला टीचर के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनका अक्सर अपने पति के मोबाइल गेमिंग की लत को लेकर झगड़ा होता था। पति का कहना है कि उनके बेटे की मोबाइल गेम्स की आदत भी उनकी पत्नी के गुस्से की वजह हो सकती है।

क्या है मामला?

लापता महिला का नाम अनुष्ठ्या दास है, जो नमखाना हाई स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को बंगाली पढ़ाती हैं। यह स्कूल कोलकाता से लगभग 100 किमी दूर है। सूत्रों के अनुसार, महिला के पति केशव दास ने 5 नवंबर को सोनारपुर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। केशव ने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का झगड़ा अक्सर रात में होता था, जब वह PUBG खेलते थे। उनका 9 साल का बेटा भी अपनी मां के फोन पर गेम खेलता था, जो शायद उनकी नाराजगी की वजह बनता। केशव खुद भी एक हाई स्कूल टीचर हैं। उनके बेटे की पढ़ाई एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में चौथी कक्षा में हो रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। सोनारपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज (IC) आशीष दास ने कहा, “फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) ट्रैक किए जा रहे हैं।”

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर