Kolkata Monsoon Update : सावन शुरू पर नहीं लगी बारिश की झड़ी | Sanmarg

Kolkata Monsoon Update : सावन शुरू पर नहीं लगी बारिश की झड़ी

 उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल
* दक्षिण बंगाल में 34% व कोलकाता में – 48% कम हुई बारिश
* नार्थ बंगाल में + 26% हुई बारिश
* आज और बढ़ेगा तापमान, कल से मौसम में हल्का सुधार
* कोलकाता समेत उपनगरों में आसमान में बादल छाए रहेंगे
* उत्तर बंगाल में भारी बारिश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सावन महीने की शुरुआत हो गयी है मगर बारिश का अता-पता नहीं है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। मंगलवार की सुबह से ही इतनी तेज धूप थी कि जैसे ज्येष्ठ का महीना हो। कोलकाता के साथ ही दक्षिण बंगाल के जिलों में भी यही हाल है। प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार काे तापमान और बढ़ सकता है जिससे गर्मी और बढ़ेगी। कल गुरुवार से मौसम में मामूली सुधार की संभावना जतायी जा रही है। अलीपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर जी. के. दास ने बताया कि अभी तक दक्षिण बंगाल में 34 % बारिश कम हुई है। कोलकाता में भी अन्य सालों की तुलना में अभी तक बारिश कम हुई है। यहां – 48% कम बारिश हुई जबकि उत्तर बंगाल के जिलों में इसके विपरीत स्थिति है। उत्तर बंगाल में + 26% अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल अगले कुछ दिनों तक कोलकाता में भारी बारिश की संभावना नहीं है। उमस भरी गर्मी के बीच छिटपुट बारिश की संभावना है। कल से आसमान में बादल छाये रहेंगे मगर बहुत ज्यादा गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं के बराबर है।
उत्तर बंगाल के 5 जिलों भारी बारिश
उत्तर बंगाल के 5 जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, कूचबिहार व जलपाईगुड़ी में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है। हालां​कि मालदह, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में थोड़ी कम मात्रा में बारिश होगी।
द​क्षिण बंगाल के जिलों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
अगले 4-5 दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में छिटपुट बारिश होगी। आने वाले दिनों में दक्षिण बंगाल में भी छिटपुट तूफानी बारिश की संभावना है।
आंशिक रूप से आकाश में बादल छाये रहेंगे। तापमान के साथ ही आर्द्रता बढ़ेगी। शाम के समय गरज के साथ बारिश होगी। इसे लेकर सतर्कता भी जारी किया गया है।

Visited 271 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर