

कोलकाता: सियालदह डिवीजन की कई ट्रेनें दो दिनों से रद्द है। शनिवार से दमदम स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है और इसी कारण सियालदह डिवीजन पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है। नतीजा यह हुआ कि यात्रियों को शनिवार के साथ-साथ आज रविवार(17 मार्च) को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सियालदह-डानकुनी, सियालदह-बैरकपुर, सियालदा-बनगांव जैसी महत्वपूर्ण शाखाओं पर एक के बाद एक ट्रेनें रद्द होने से कई लोगों को परेशानी हो रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इंटरलॉकिंग काम के लिए लगातार 52 घंटे तक सियालदह शाखा पर कुल 143 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यहां तक कि कई ट्रेनों की रूट भी छोटी कर दी गई हैं। दमदम स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम सोमवार सुबह 4 बजे तक कुल 52 घंटे तक चलेगा। रविवार को सियालदह डिवीजन पर 103 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, अस्थायी परेशानी के बावजूद लंबी अवधि में यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यह संकेत पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने दिया है।
244 के बजाय प्रतिदिन चलेंगी 364 ट्रेनें
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा का कहना है कि अभी सियालदह शाखा की संबंधित लाइनों पर प्रतिदिन 244 लोकल ट्रेनें चलती हैं। इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने पर रोजाना 364 लोकल ट्रेनें चल सकेंगी। सिग्नलिंग व्यवस्था काफी सुचारू होगी। ट्रेन की स्पीड भी बढ़ जाएगी।
16 मार्च दोपहर 12 बजे से 18 मार्च शाम 4 बजे तक कई ट्रेनें है। सियालदह मुख्य शाखा में 143 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं। रेलवे के एक बयान के मुताबिक, इस दौरान 46 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इन 52 घंटों में तीन एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सियालदह मेन और सियालदह-बनगांव शाखा पर 143 लोकल ट्रेनें हैं। कई यात्री ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। बनगांव सियालदह शाखा से कई ट्रेनें दमदम छावनी जा रही हैं। यात्रियों की शिकायत है कि सैकड़ों लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और यात्राएं छोटी कर दी गई हैं।