Kolkata Crime : पानी के बोतल की कीमत पर विवाद, पिटायी से युवक की मौत | Sanmarg

Kolkata Crime : पानी के बोतल की कीमत पर विवाद, पिटायी से युवक की मौत

गिरीश पार्क के रवीन्द्र सरणी के लोहापट्टी इलाके की घटना

कोलकाता : पानी की बोतल खरीदने के दौरान उसकी कीमत को लेकर दुकानदार और स्थानीय लोगों से एक युवक का विवाद हो गया। आरोप है विवाद के दौरान स्थानीय व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान शनिवार की शाम मौत हो गयी। घटना गिरीश पार्क थानांतर्गत रवीन्द्र सरणी के लोहापट्टी इलाके की है। मृतक का नाम आकाश प्रताप कुड़ी है। वह लेकटाउन के दक्षिणदाड़ी का रहनेवाला था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अमनदीप विश्वकर्मा और संजय गुजराती हैं। पुलिस मामले में फरार शेर बहादुर सिंह उर्फ कारा और उसके साथी जितेन्द्र राउत की तलाश कर रही है। डीसी सेंट्रल दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 304 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लेकटाउन का रहने वाला आकाश प्रताप कुड़ी अपने बड़े भाई चंदन प्रताप कुड़ी के साथ नतूनबाजार में प्लेट व अन्य सामान खरीदने के लिए आया था। आरोप है कि खरीदारी के दौरान आकाश ने रवीन्द्र सरणी स्थित एक दुकान से 10 रुपये देकर एक गुटखा खरीदा। आरोप है कि दुकानदार ने 5 रुपये के गुटखा के लिए उसके पास से 10 रुपये की मांग की। आरोप है कि युवक ने एक पानी की बोतल भी दुकानदार से लिया। आरोप है कि ऐसे में दुकानदार और आकाश के बीच पानी की बोतल की कीमत को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान पास में मौजूद शेर बहादुर सिंह उर्फ कारा भी दोनों लड़कों से झगड़ा करने लगा। आरोप है कि कारा ने गाली-गौलज की तो आकाश के साथ उसकी मारपीट हो गयी। आरोप है कि इसके बाद कारा और उसके 5 साथियों ने मिलकर युवक की जमकर पिटायी कर दी। बीच-बचाव करने गए मृत युवक के भाई चंदन को भी अभियुक्तों ने पीटा। हमले में उसके सिर में गंभीर चोट आयी। आरोप है कि अभियुक्तों ने लोहे के रॉड से युवक के सिर पर वार किया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर